कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली।
– फोटो : संवाद

विस्तार

दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने लापरवाही किए जाने पर छह पटवारियों और एक आरआई को सस्पेंड करने का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसमें धमधा अनुविभाग के 4 तथा पाटन अनुविभाग के 2 पटवारी समेत 1 राजस्व निरीक्षक शामिल हैं। कलेक्टर ने समीक्षा में पाया कि इन्होंने विभिन्न प्रकरणों में अपने प्रतिवेदन भेजने में देरी करने की वजह से इन प्रकरणों का निराकरण रूका रहा।

कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया था कि कुछ आवेदन ऐसे थे जो आवकजावक शाखा में आ गये थे लेकिन इन्हें पंजीकृत नहीं किया गया था। इसके लिए आवकजावक शाखा के साथ ही रीडर के रजिस्टर भी पंजीकृत किया जाए। रीडर की अनुपस्थिति में उनके द्वारा किये जा रहे सामान्य कार्य संपादित होते रहे इसके लिए सहायक ग्रेड को प्रशिक्षित करने का निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने कहा कि कुछ मामलों में समयसीमा से काफी लंबे समय से प्रकरण लंबित हैं। एसडीएम इनकी मानिटरिंग करें और शीघ्रता से निराकरण करने की कोशिश करें। पटवारी और आरआई के प्रतिवेदन समय पर आयें। और एसडीएम हर सप्ताह मानिटरिंग करें कि सीमांकन की अवधि पर आरआई मौके पर उपस्थिति हो रहे है या नहीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *