ED दफ्तर में बवाल, जमकर चली लाठी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को ED की छापेमारी को लेकर सुबह से देर शाम तक गहमागहमी चलती रही। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। इसके साथ ही जिन-जिन कांग्रेसी नेताओं के निवास में प्रवर्तन निदेशालय की टीम रेड की कार्रवाई कर रही थी, वहां जाकर कांग्रेसी नेताओं ने अलग-अलग तरीके से ईडी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर ईडी की जांच खत्म हो चुकी है। जांच खत्म होने के बाद आरपी सिंह को टीम अपने दफ्तर ले जाने का प्रयास कर रही थी, उस बीच राजधानी रायपुर के पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ईडी का रास्ता रोक लिया। इस बीच ईडी के अफसरों और विधायक के बीच जमकर बहस हुई। बताया जा रहा है कि लंबी पूछताछ के बाद भी आरपी सिंह को नहीं छोड़े जाने पर कांग्रेसी नाराज दिखाई दे रहे थे, जिसके कारण उन्होंने गाड़ी के सामने आकर रास्ते को रोक लिया।
काफी देर तक चली बहस और धक्का-मुक्की के बाद ईडी की टीम ने आखिरकार आरपी सिंह को अपने दफ्तर ले जाने में सफल हो गई। अभी भी कांग्रेस के विधायकों और अन्य बड़े नेताओं के घर लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। फिलहाल, ईडी ने किसी प्रकार से बरामदगी की जानकारी नहीं दी है। ऐसा माना जा रहा है कि कोल लेवी से जुड़े हुए मामलों में यह पूरी कार्रवाई चल रही है।
सुबह से ही ईडी की टीम कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और निगम मंडल के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय के घर ईडी की टीम अब तक कार्रवाई में जुटी हुई है।
शाम को रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय के बाहर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। जमकर हुए बवाल और हंगामे सीआरपीएफ ने हल्की लाठी भी चलाई। इस दौरान कांग्रेसियों और सीआरपीफ में जमकर धक्कामुक्की हुई। सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। विरोध प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए थे। जवान को भी प्रदर्शनकारियों ने दबोच लिया जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया, मगर काफी देर तक कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा।