ईडी की कार्रवाई खत्म होने के बाद विधायक के समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास पर चल रही ईडी की कार्रवाई खत्म हो गई। विधायक देवेंद्र यादव से ईडी ने 18 घंटे तक पूछताछ की, जो देर रात तक चली। देर रात 1: 20 बजे सेक्टर 5 विधायक निवास से ईडी की टीम रवाना हो गई।  समर्थको की नारेबाजी के बीच ईडी ने पूरी कार्रवाई को लेकर गोपनियता बनाई रखी। कार्रवाई खत्म होने के बाद विधायक के बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें कंधो में उठा लिया।

इससे पहले, जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर छापा मारा था। बताया जा रहा है कि घर में विधायक की पत्नी डॉक्टर श्रुतिका यादव और माता जी भी मौजूद रहीं।  वहीं, ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद धीरे-धीरे समर्थकों की भीड़ उनके बंगले के बाहर जमा होने लगी। कार्रवार्ठ के बीच ही  समर्थकों ने निवास के बाहर बैठकर नारेबाजी की, इसबीच सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। यह विरोध प्रदर्शन देर रात तक भी देखने को मिला। 

ईडी की सूचना और मदद मांगने के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव भी कानून-व्यवस्था बनाने मौके पर पहुंचे। भिलाई कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार का आरोप है कि  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को दबाने के लिए केंद्र सरकार ईडी की झूठी कार्रवाई करवा रही है। उसका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ का मनोबल तोड़ना है, लेकिन पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ विधायक के साथ खड़ा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *