बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एसपी और आईपीएस मोहित गर्ग ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गूगल को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि सर्च इंजन पर दिखने वाले कस्टमर केयर नंबरों की स्क्रूटनी करें। उसके बाद ही पब्लिक डोमेन पर डालें। इनमें से ज्यादातर नंबर साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधी डालते हैं। गूगल पर सर्च कर नंबर पर कॉल करने वाले लोग इसके झांसे में आते हैं और धोखाधड़ी के शिकार होते हैं। यह भी बताया कि जिले में दर्ज अपराधों की समीक्षा के बाद यह बातें निकलकर आई हैं।
एसपी मोहित गर्ग ने अपने पत्र मे गूगल कंपनी से उन सारे नंबरों की जानकारी मांगी गई है, जिनके द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पत्र के माध्यम से गूगल कंपनी को निर्देशित भी किया है कि उन सारे नंबरों को जो सर्च इंजन पर दिखते हैं, उनकी स्क्रूटनी करें। इससे आम लोगों के साथ साइबर फ्रॉड होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गूगल पर लोग भरोसे के साथ सर्च करते हैं, लेकिन गलत जानकारी मिलने से फ्रॉड होता है।