अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद

विस्तार

होली त्योहार को देखते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं। पुलिस और आबकारी की टीम ने एमपी से अवैध शराब ला रहे दो युवकों को पकड़ा है। आरोपी मोटर साइकिल से ही शराब लादकर ला रहे थे। जिनका उद्देश्य बस्तर जिले में शराब को खपाना था। आरोपियों के पास से  45 लीटर अंग्रेजी शराब, एक मोटरसाइकिल, एमपी की गोवा विस्की बरामद की है। जब्त शराब की कुल कीमत 26250 है। 

शहर में अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में टीम तैयार कर, कुदालगांव चैक एनएच-30 पर टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। जहां एक व्यक्ति नीले रंग की डिस्कवर पर तीन कार्टुन को पॉलीथिन ढककर रख ला रहे थे। नाम पता पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम लुक्तेश्वर सिन्हा पिता जयराम सिन्हा उम्र 27 साल नि0 ग्राम जैबेल थाना करपावंड का बताया। अंग्रेजी शराब को दिगर राज्य से बिक्री करने जगदलपुर लाने की बात भी स्वीकार की। चेक करने पर 150 नग 27 लीटर शराब मिली। लुक्तेश्वर सिन्हा अपने साथी सुदरन मौर्य निवासी तुरपुरा के साथ मिलकर पांच कार्टुन अवैध शराब गोवा विस्की बरामद हुई। 

इसके साथ दो कार्टुन में पौवा गोवा विस्की शराब को सुदरन के घर भानपुरी में छिपाना स्वीकार किया। जिसे सुदरन से बरामद की गई। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कार्रवाई करने वाले निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक  अमित सिदार, प्रमोद ठाकुर, सहायह निरीक्षक नीलाम्बर नाग, इंदु शर्मा, अनंतराम बघेल, उमेश चंदेल व आरक्षक  प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, विनोद खेस, भुपेन्द्र नेताम एवं गौतम सिन्हा रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *