पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब परिवहन, बिक्री के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 11.62 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वहीं इसके साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। इस पर टीम ने अलग-अलग थानों पर छापा मारा। पुलिस ने ग्राम करंजी में आरोपी राजेश सोनी को पकड़कर 3.14 लीटर, ग्राम बकावंड में आरोपी दिवाकर कश्यप से 3.93 लीटर और ग्राम राजनगर में पदमचरण बिसाई को गिरफ्तार कर 4.55 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है।