आईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को दिया गया गॉड ऑफ ऑनर।
– फोटो : संवाद

विस्तार

बटुमपारा के टेकरी पर आईईडी ब्लास्ट में 16वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा शहीद हो गए थे। शहीद के पार्थिव देह को पुलिस लाइन नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दिया गया, तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला जशपुर के लिए रवाना किया गया है।

जगदलपुर के थाना ओरछा से नक्सल मूवमेंट की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी ब्लास्ट किया गया। आईईडी ब्लास्ट में चोट लगने पर 16 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई,  शहीद के पार्थिव देह को पुलिस लाइन नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दिया गया, इसके साथ ही अंतिम संस्कार के लिए शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला जशपुर के लिए रवाना किया गया है। शहीद जवान संजय लकड़ा जिला जशपुर के निवासी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *