पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरेपी से पुलिस ने चोरी की सात बाइक भी बरामद की है। आरोपी पहले बाइक रिपेयरिंग के लिए गैराज चलाता था। वह काम नहीं चला तो आरोपी ने बाइक की चोरी करना शुरू कर दिया। बरामद बाइक की कीमत करीब 1.45 लाख रुपये बताई गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लगातार वाहन चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर चोर को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। जांच क दौरान टीम को खासपार के ग्राम करपावंड से वहीं रहने वाले बनश्याम कश्यप उर्फ हरेन्द्र को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी की सात बाइक बरामद की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पहले बाइक रिपेयरिंग की दुकान खोली थी। उसे साल 2021 के पहले बंद कर दिया। फिर साल 2022 में पहली बार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल और महारानी अस्पताल परिसर और फिर 2023 में दलपत सागर लाईलैण्ड से अलग-अलग बाइक चोरी की। इन बाइकों को लाकर अपने घर में छिपा देता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।