सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

दंतेवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत पोंदुम ग्राम पंचायत के सचिव राजेंद्र नेताम की बीती शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पातररास के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मारी है। समय से अस्पताल नहीं पहुंचने से उनकी मौत हो गई। पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम चारामा ले जाया जाएगा। पंचायत सचिव की अचानक मौत से जिले के समस्त पंचायत सचिवों में भी शोक है। पंचायत सचिव एवं सरपंच संघ की ओर से मृतआत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गौरतलब है कि पोंदुम पंचायत सचिव राजेंद्र नेताम बीती शाम करीब 6:30 बजे कुम्हाररास से वापस दंतेवाड़ा आ रहे थे। पातररास के पास बन रही रोड-पुल कंस्ट्रक्शन स्थल पर हादसे में मौत हो गई। वर्तमान में बचेली से दंतेवाड़ा के बीच क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क एवं पुल को बनाने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने पुल बनाने वाली जगह पर गढ्ढे खोद रखे हैं उक्त स्थल पर आवागमन के लिए बाईपास रोड भी बना दिया है। मगर संकेतक बोर्ड नहीं लगाए हैं। जिसके वजह से रात के वक्त राहगीरों को रास्ता ठीक से समझ नहीं आता। ठेकेदार की घोर लापरवाही के वजह से आए दिन इस रोड पर हादसे हो रहे हैं। 

सचिव राजेंद्र नेताम बीती शाम कुम्हाररास से जनपद के एक बाबु की प्रमोशन उपरांत दी गई विदाई पार्टी में शामिल होकर वापस अपने घर दंतेवाड़ा की ओर बाईक से लौट रहे थे। उसी दरम्यान पातररास के पास डायवर्जन स्थल पर पीछे से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी, जिससे सचिव राजेंद्र नेताम बाईक समेत गिर कर घायल हो गए। कई घंटों तक अंधेरे में वे सड़क पर यूं ही घायल अवस्था में पड़े रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद कर उन्हें अस्पताल पहीं पहुंचाया। 

अत्यधिक रक्त रिसाव की वजह से घटना स्थल पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी बॉडी को गुरुवार को उठाकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। इधर नेताम की मौत की खबर से जनपद पंचायत परिवार समेत सभी पंचायत सचिव साथी उन्हें अंतिम बार देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। परिवारजनों से मिली जानकारी के मुताबिक नेताम का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम चारामा में किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *