पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
थाना नगरनार में गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर यात्री बस में सफर कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने बस की चेकिंग कर आरोपी युवक को पांच किलो से ज्यादा गांजा के साथ पकड़ा है।
थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्रवई करने को पुलिस अधिकारियों ने निर्देशित किया था। थाना नगरनार के सउनि अजीत सिहं के नेतृत्व में थाना नगरनार ने मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर आ रहा था।
पुलिस ने यात्री बस को रोककर बस को चेक किया तो अभिषेक सुधीर मलोदे पिता स्व. सुधीर मलोदे उम्र 20 वर्ष निवासी (महाराष्ट्र) को पकड़ा। जिनके पास रखे बैग को चेक करने पर 5.100 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 51 हजार रुपये थी को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना नगरनार में एनडीपीएस एक्ट कायम कर कार्रवाई की गई।