31 किलों गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगरनार पुलिस ने धनपुंजी इलाके के आमागुड़ा चौक से 31 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी इस जगह बस का इंतजार कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी कोटपाड़ के रहने वाले है। जब्त गांजे की कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया की नगरनार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम आमागुडा चौक एनएच 63 मेन रोड के पास गांजा तस्करी करने की फिराक में खड़े हैं और जगदलपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद एसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने ग्राम आमागुड़ा चौक एनएच 63 मेन रोड़ के पास दो लोगों को पकड़ा इनकी चेकिंग की गई तो इनके पास से 31किलो गांजा बकामद किया है। पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम गुरूबंधु पिता स्व. लकसाय और मनधर समरथ पिता स्व महादेव समस्थ बताया। दोनों कोटपाड़ के रहने वाले हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।