सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social media
विस्तार
जगदलपुर के केनरा बैंक में इंश्योरेंस कंपनी में फील्ड मैनेजर के रूप में काम कर रहे कटक निवासी युवक की कमरे में हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की जानकारी मकान मालिक ने 112 को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल कर शव को बाहर निकाला और उसे पीएम के लिए मेकाज भिजवाया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया की ओडिसा कटक निवासी शिबो बारीक 33 वर्ष जो जगदलपुर के केनरा बैंक में इंसोरेंस कंपनी में फील्ड मैनेजर के रूप में काम कर रहा था और कुछ माह पहले ही महारानी वार्ड में किराए का मकान लेकर अपने एक दोस्त के साथ रहता था। लेकिन दोस्त घर में ना रहते हुए होली पर्व के चलते अपने घर गया हुआ था। 9 मार्च को शीबो बारीक अपने कमरे से बाहर ही नहीं आया।
जिसके बाद मकान मालिक ने देर शाम को घर का दरवाजा खटखटाया। लेकिन कोई जवाब नही मिलने पर खिड़की से अंदर देखा तो शिबो दिखाई दिया। आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नही दिया गया तो उसके ऊपर पानी भी फेंका गया। कोई हलचल ना होता देख मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। जहां दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची पुलिस को प्रथम दृष्टया शिबो की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना लगी। जहां पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को मेकाज भिजवाया। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।