फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जगदलपुर में मेकाज में विगत माह जूनियर डॉक्टरों के साथ ही बोंडेड डॉक्टरों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, जहां मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म किया गया था, लेकिन एक माह बाद भी डॉक्टरों की मांगों के ऊपर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से हड़ताल की सुगबुगाहट दिखाई देने लगी है, अपनी मांगों को लेकर डॉक्टरों की टीम ने फिर से पत्र दिया है।
मेकाज में काम करने वाले सभी इंटर्न, पीजी, एसआर, बोंडेड डॉक्टरों को दूसरे राज्यों के अपेक्षा कम पैसे देने को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने एक माह पहले हड़ताल किया था, इन डॉक्टरों के जाते ही पूरे अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी, जूनियर रेसीडेन्ट डाक्टर्स के मानदेय में वृद्धि नही होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध किया था।
मेकाज के शिशु वार्ड में पदस्थ डॉक्टर पुष्पराज प्रधान ने बताया कि 19 से लेकर 25 जनवरी तक अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल किया था, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया था, लेकिन मामले को एक माह से अधिक समय गुजर गया है डॉक्टरों के मांगो को दरकिनार कर दिया गया है। इसी बात को लेकर डॉक्टरों की टीम ने फिर से पत्राचार कर अपनी मांगों को याद दिलाया है, जिससे कि डॉक्टरों के अंदर असंतोष व्याप्त हैं।