पुलिस गिरफ्त में फरार चल रहे वारंटी।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर में होली से पहले पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने जिले भर से लंबे समय से फरार चल रहे 56 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए इन वारंटियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। अफसरों की ओर से बताया गया कि होली पर्व पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

दरअसल, डीआईजी और एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने सभी थानों को फरार चल रही वारंटियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले ऐसे अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई, जो लंबे समय से फरार  चल रहे थे और कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। 

कार्रवाई के दौरान कोतवाली के 12, थाना बोधघाट के14, थाना भानपुरी के दो, थाना परपा के पांच, थाना नगरनार के आठ, थाना बस्तर का एक, थाना लोहण्डीगुडा के तीन, बकावंड के पांच, दरभा के पांच और कोडेनार के एक वारंटी सहित कुल 56 का पता लगाकर वारंटी तामील की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *