मेकाज में वाहनों को हरी झंडी दिखाते चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व अन्य।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जगदलपुर में चित्रकोट विधायक ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष के साथ शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से तीन शव एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेकाज से रोजाना आधा दर्जन से अधिक शवों को रोजाना निशुल्क गृह ग्राम तक पहुंचाया जाता है। तीन नए वाहन मिलने से पीड़ितों को संबल मिलेगा। इस दौरान मेकाज डीन के साथ ही अस्पताल अधीक्षक भी मौजूद रहे।
मेकाज में चलने वाली मुक्तांजलि शव वाहन योजना लंबे समय से चली आ रही है। यह वाहन ना सिर्फ बस्तर बल्कि 7 जिलों के अंदुरूनी इलाको से आने वाले ग्रामीणों के शव को निशुल्क गृहगाम तक भिजवाने का काम करती है। कई वाहनों के कंडम हो जाने के बाद नई वाहनों की मांग की गई थी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तीन नए शव वाहन दिए गए। इस वाहन को हरी झंडी दिखाने के लिए चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य, मेकाज डीन डाक्टर यू एस पैकरा, मेकाज अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू, मेकाज स्टाफ मौजूद रहे।
शव वाहन को हरी झंडी दिखाने के बाद विधायक राजमन बेंजाम ने कहा की बस्तर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने आने वाले ग्रामीणों को ना सिर्फ यहाँ मुफ्त में इलाज मिलता है, बल्कि इस हॉस्पिटल में बड़े से बड़ा आपरेशन जो बड़े शहरों में लाखो रुपए में किया जाता है वो भी निशुल्क किया जाता है। ऐसे कई मामले है जहां मरीजों को रेफर करने के बजाय यही पर बेहतर उपचार मिल जाता है, इन सबके अलावा अगर किसी मरीज की मौत हो जाती है तो ऐसे में मुक्तांजली वाहन चालकों के द्वारा इनके शव को निशुल्क घर तक पहुंचाने में मदद करते है।