भैंसमुड़ी, दहिदा, कर्रा गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ।
– फोटो : संवाद

विस्तार

जांजगीर चाम्पा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर आरटीआई कार्यकर्त्ता ने सूचना के अधिकार के तहत पीएचई कार्यालय से जानकारी निकाली और भैसमुड़ी, दहिदा और कर्रा गाँव में मौका परीक्षण किया, जिसमें पुरानी पानी टंकी को रंगाई कर नया बनाने के बिल और पुराने पाइप लाइन को दिखा कर काम पूरा कर के ही करोडों रूपये भुगतान होने का मामला उजागर हुआ। इस मामले में नागरिक मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम जांजगीर को ज्ञापन सौंपा है और भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार  के खिलाफ जांच की मांग की है।

जांजगीर जिले के लगभग सभी गांव में ‘जल जीवन मिशन’ अंतर्गत हो रहे कार्यों में घोर अनियमितता बरती जा रही है ।ठेकेदारों के द्वारा निर्धारित मापदंड के विरुद्ध काम किया जा रहा है और ठेकेदारों की लापरवाही और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है। निर्माण कार्य के दौरान ना तो फील्ड पर कोई अधिकारी रहते हैं और ना ही शिकायत के बाद ही कोई जांच की जाती है और सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि निर्माण कार्य के पूर्व ही ठेकेदारों को भुगतान कर दिया जा रहा है।

सूचना के अधिकार से मिली जानकारी, करोड़ों का हुआ घोटाला 

आरटीआई कार्यकर्त्ता समर्थ सिंह ने बताया कि आरटीआई से जो जानकारी मिली है उसमे ग्राम दहिदा में तय योजना के विरुद्ध काम किया गया। केवल 250-300 मीटर तक ही पाइप लाइन बिछाया गया है और गांव में पहले से बिछाए गए पाइप लाइन को नया बताया जा रहा है। 

ग्राम दहिदा, कर्रा और भैंसमुड़ी को लेकर आरटीआई से प्राप्त जानकारी में चौकाने वाली जानकारी प्राप्त हुई है। किसी गांव में छोटे से पम्प हाउस के लिए 10 लाख के ईंट लगाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, तो कहीं पर पेंटिंग के नाम पर लाखों के वारे-न्यारे हुए हैं। भैंसमुड़ी में आज तक निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है, जबकि अक्टूबर 2022 में निर्माण पुर्णता का एमबी बना दिया गया है और पैसे का भी निकल लिया गया है।

जल मिशन योजना के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए नागरिक मंच ने ग्रामीणों के लिए नंबर भी जारी किया है।जिसमे अपने गाँव में चल रहे जल मिशन योजना के काम पर निगरानी रखने का आह्वान किया है साथ ही ठेकेदार दार कि मनमानी और गुणवत्ता में गड़बड़ी को उजागर करने के लिए मोबाइल नबर पर विडिओ फोटो और गाँव कि जानकारी देने कि अपील कि है और केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को पूरी ईमानदारी से पूर्ण कराने और घर घर नल से पानी पहुंचना ने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ाने के लिए तैयार कर रहे है।

नागरिक मंच के इस आरोप को जांजगीर एसडीएम ने गंभीरता से ली और शिकायत पत्र में उल्लेखित विषयो की जाँच के के लिए विभागीय अधिकारी को तत्काल पत्र भेजनें की बात की है।नागरिक मंच ने पीएचई और ठेकेदारो के सांठ गांठ से केंद्र सरकार की जल मिशन योजना में हो रही धांधली को उजागर करने के लिए कमर कस लिया है और अब गाँव गांव में लोगो को एक कर सरकार की योजना भ्रष्टाचार की भेट नहीं चढने देने का दावा कर रहे है और प्रधानमंत्री को भी इस मामले में सबूतों के साथ शिकायत भेज दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *