पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी भाई।
– फोटो : संवाद

विस्तार

जांजगीर चाम्पा जिला के चाम्पा थाना क्षेत्र मे 2019 मे हुए हत्या के 3 फरार आरोपियों मे से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आरोपियों ने अपनी मां के साथ मिल कर अपने सौतेले पिता की हत्या की थी, और बोरे मे भरकर शव फेंक दिया था। इस मामले मे पुलिस ने अपने पति की हत्या के मामले आरोपी पत्नि को पहले की गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, हत्या मे शामिल 2 बेटे और बेटी फरार थी। जिसमे पुलिस ने 2 आरोपियों को मुंगेर बिहार से गिरफ्तार किया है।

चाम्पा थाना मे 17 दिसंबर 19 को अरविंद कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भाई धरमवीर की पत्नी सोमादेवी ने 16.12.19 को रात में रायपुर सरोरा स्थित निवास में आकर बताया कि 11.12.19 को रात्रि में सोमादेवी अपने बच्चे छोटू कुमार, संदीप कुमार एवं अपने बेटी के साथ चांपा स्थित निधि भवन में थी उसी समय धरमवीर वर्मा घर आया तो खाना खाने के बाद बेटे से विवाद होने से बेटे छोटू कुमार ने धरमवीर वर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी।

मृतक की पत्नी सोमोदेवी पुत्र संदीप कुमार एवं पुत्री के द्वारा षडयंत्र पूर्वक एक राय होकर मृतक के शव को जूट के बोरे में भरकर निधि भवन के पीछे तालाब में फेंक दिया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में  मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  इस दौरान आरोपी पत्नी सोमादेवी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। प्रकरण के अन्य आरोपी छोटू कुमार, संदीप सिंह और उनकी की बहन फरार हो गए  थे। जिनकी तलाश मे चाम्पा पुलिस जुटी थी।

27 फ़रवरी को थी शादी, फिर बदली तारीख

चाम्पा पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटू कुमार की शादी 27 फ़रवरी 2023 को होने वाली थी, इस सूचना पर पुलिस दल जिसमें सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के रवाना किया गया। जहां चाम्पा पुलिस टीम के साथ मुंगेर बिहार पुलिस के विशेष ऑपरेशन सेल में कार्यरत आरक्षक ने आरोपियों के घर में दबिश दी गई और आरोपी छोटू कुमार सिंह और संदीप कुमार को  झौवा बहियार थाना हरिणमार, जिला मुंगेर बिहार से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। इस दौरान पता चला की शादी की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई।

पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी ने अपने बेटे और बेटी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी। मृतक धरमवीर ने दूसरी शादी की थी और महिला के तीन बच्चे पहले से थे। बच्चे कभी भी धर्मवीर को अपने पिता की तरह नहीं मानते थे जिसके कारण परिवार मे विवाद होता रहता था। धरमवीर की हत्या के मामले मे पुलिस को अब फरार बेटी की तलाश है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *