हादसे के बाद सिक्योरिटी गार्ड की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
– फोटो : संवाद

विस्तार

जांजगीर चांपा के कोटगढ़ गांव के मेन रोड में अज्ञात ट्रेलर चालक ने मोटर साइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों की मौके पर पहुंचे हुए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अज्ञात ट्रेलर वाहन के तलाश में पुलिस जुटी हुई है। अकलतरा थाना क्षेत्र की घटना है

थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया की शुक्रवार की रात्रि करीबन  8.30 बजे सूचना मिली की एक युवक घायल अस्वाथा में सड़क किनारे पड़ा हुआ है सिर पर चोट लगी है और सिर से अधिक खून निकला है,गाड़ी भी छतिग्रस्त हुआ है कोई अज्ञात ट्रेलर वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया है सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। जहा युवक राकेश कंवर उम्र 28 साल की मौके पर मौत हो चुकी थी जोकि अपने गाड़ी नंबर CG 11AA 8747 में अकेला ही सवार था। युवक राकेश कंवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था आज शनिवार को पोस्टमार्डम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया गया है। अज्ञात ट्रेलर वाहन चालक के खिलाफ अकलतरा थाने में धारा 304 A तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

परिजनों ने बताया की मृतक राकेश कंवर जोकि सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है अभी छुट्टी में घर आया हुआ था। शुक्रवार को मृतक अपने कोटगढ गांव के दूसरे मोहल्ले में अपना नया मकान बनवा रहा है जिसे देखने गया हुआ था देखने के बाद वह अपने पुराने घर आने के लिए निकला था जहां उसका बड़ा भाई रहता है। मृतक राकेश की अभी शादी नहीं हुई है। मृतक के 2 बड़े भाई है जोकि रोजी मजदूरी का काम करते हैं वहीं मृतक राकेश अपने घर का छोटा बेटा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *