सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 24 फरवरी सुबह सुबह साढे़ दस से तीन बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाहा है। यह र साक्षात्कार के लिए रखा गया है। इस प्लेंसमेंट कैंप में कंप्यूटर के जानकर युवा शामिल होकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

इस कैंप में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के स्टेट नोडल एजेंसी सोसायटी की ओर से अधिकृत निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान कलर प्लास्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने और वितरण के लिये युवाओं का चयन साक्षात्कार लिया जाएगा। इस संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर के लगभग 100 पदों के लिये उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के सहायक संचालक ने कहा कि ऐसे युवा जो कम से कम 12वीं पास हो और साथ ही कंप्यूटर आपरेटर का भी नॉलेज हो। वहीं आयु सीमा  21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज, अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं प्रमाणित फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये फ्री है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत डोमेस्टिक डाटा ऐंन्ट्री ऑपरेटर, ऑफिस अस्सिटेंट आदि व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जायेगा। इसके लिए चयनित युवाओं को उनके योग्यता एवं कार्यानुसार प्रतिमाह 8 हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। कार्य क्षेत्र रायपुर रहेगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *