कबीरधाम की थाना पंडरिया पुलिस के हाथ दो शातिर चोर हत्थे चढ़ गए।
– फोटो : संवाद

विस्तार

कबीरधाम की थाना पंडरिया पुलिस के हत्थे दो शातिर चोर चढ़े हैं। आरोपी घूम-घमकर बैंक के बाहर पहले रेकी करते थे, इसके बाद मौका मिलने पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। थाना पंडरिया पंजाब एजेंसी के पास से एक लाख 75 हजार तो कुकदूर स्टेट बैंक के पास से दोनों आरोपियों ने दो लाख पचास हजार रुपये की चोरी की थी।

केस – एक

प्रार्थी सुखदेव प्रसाद चन्द्रवंशी निवासी रूसे थाना पांडातराई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह केसीसी से पैसा निकालने स्टेट बैंक पंडरिया आया था। बैंक से 1,75,000 हजार रुपये कैश निकालने के बाद पीले रंग के झोले में रखकर अपने मोटर सायकल से धान बीज खरीदने कुकदूर रोड पंजाब एजेंसी गया। पंजाब एजेंसी पास अपने मोटर सायकल के डिक्की में पैसे को रखकर बीज खरीदने दुकान चला गया। वापस आकर देखा तो गाड़ी की डिक्की में रखे रुपये एवं कागजात चोरी कर लिए गए।

केस- दो

प्रार्थी केदारनाथ माठले निवासी नेऊर ने थाना कुकदुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटर साइकिल से धान बिक्री का पैसा निकालने व केसीसी का पैसा पटाने जिला सहकारी बैंक कुकदूर गया था। जिला सहकारी बैंक से धान बिक्री की रकम 2,50,000 रुपये निकाल कर झिल्ली में लपेट केसीसी लोन पटाने ग्रामीण बैंक कुई गया। लोन नहीं जमा होने से साप्ताहीक बाजार कुई जाकर एसबीआई एटीएम के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर सब्जी लेने बाजार गया। सब्जी खरीदकर वापस मोटर साइकिल के पास आकर देखा तो डिक्की में लाल रंग की झिल्ली में रखे रूपये एवं दस्तावेज को किसी ने चोरी कर लिया है। 

दोनों चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल और थाना प्रभारी पंडरिया व थाना प्रभारी कुकदूर को अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। जिस पर गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से अनुपपुर भोलगढ़ निवासी सुमीत कंजर और संजय कंजर की पहचान हुई।

जिसके बाद अनुपपुर थाना से जानकारी प्राप्त हुई कि नट गिरोह के अंतराज्यीय गिरोह के दो सदस्य सुमीत कंजर और संजय कंजर सीधी थाना द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं। जिस पर थाना पंडरिया एवं कुकदूर से टीम गठित कर सीधी सिटी कोतवाली मध्यप्रदेश जाकर गिरफ्तार आरोपी सुमीत कंजर एवं संजय कंजर से पूछताछ की गई। जिन्होंने घटना को स्वीकार किया। 

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया  कि वह विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पंडरिया, कुकदुर के अलावा अंबिकापुर, सीधी, सहडोल, सिहोर, कटघोरा में भी इनके द्वारा ऐसी घटना की गई है। आरोपी लूट और छिनैती भी करते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *