भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के सह संयोजक अनीस मेमन ने भाजपा से दिया इस्तीफा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

कोरबा में भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के सह संयोजक अनीस मेमन ने पार्टी के साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पार्टी के  नेताओं के शामिल नहीं होने से आहत होकर अनीस मेमन के द्वारा यह कदम उठाया गया है। हालांकि भाजपा के मीडिया प्रभारी ने कहा, कि अनीस मेमन को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया था लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता के रुप में वे जरुर काम कर रहे थे।

भाजपा की जिला कार्यकारिणी में व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक अनीस मेमन ने पार्टी के साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, कि पार्टी में रहते हुए उनके द्वारा सभी तरह के दायित्वों का निर्वहन किया। सभी समाज के लिए उनके द्वारा कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा था जहां इक्के-दुक्के नेताओं को छोड़कर पार्टी का कोई भी नेता शामिल नहीं होता था यही कारण हैं उन्होंने पार्टी से खुद को अलग कर लिया।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा कि अभी तक उन्हें इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। और न ही किसी तरह का पत्र मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि अनीस मेमन को व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक पद का नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है। हालांकि पार्टी के कार्यकर्ता के रुप में उनके द्वारा जरुर कार्य किया जा रहा था। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी एक वटवृक्ष की तरह है जिसमें करोड़ों की संख्या में कार्यकर्ता है ऐसे में अनीस मेमन के पार्टी छोड़ने से कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

प्रदेश में कुछ महिनों के बाद विधानसभा चुनाव होने में ऐसे में अनीस मेमन का पार्टी का दामन छोड़ना कई सवालों को जन्म दे रहा है। उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने की बात भाजपा नेता जरुर कह रहे है। लेकिन पार्टी को यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए, कि वो ईतवारी बाजार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष भी हैं, जो चुनाव के समय पार्टी की जीत हार में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *