क्षतिग्रस्त हालत में मिला ड्रोन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा क्षेत्र के अंतर्गत निगरानी के लिए लगाया एक ड्रोन रविवार सुबह करीब 6 बजे गायब हो गया। सीआईएसएफ ने इसकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद ड्रोन को 150 टन डंपर सैड के पास क्षतिग्रस्त स्थिति में बरामद किया गया है।
सीआईएसएफ के क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ड्रोन के बारे में सूचना देने के लिए हमने इनाम की घोषणा भी की थी। हालांकि इससे पहले ही हमारे प्रयासों से ड्रोन को रिकवर कर लिया गया। हालांकि ड्रोन गायब कैसे हुआ, इसकी जानकारी अफसर की ओर से नहीं दी गई है।