सरकारी नौकरी नहीं लगी तो शिक्षिका ने जहर खाकर दी जान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोरबा में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने जहर सेवन कर जान दे दी। वह काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश में थी।
नगर निगम क्षेत्र के सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती विद्यालय की शिक्षिका संगीता केवट ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने के साथ जिंदगी को अलविदा कह दिया। जहर के असर से उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि संगीता अविवाहित थी और वह सरकारी रोजगार पाने के लिए लगातार परीक्षा दे रही थी। सफलता हासिल नहीं होने पर परेशान रहती थी।
रामपुर सिविल थाना में पदस्थ एएसआई दुर्गेश साहू ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर सबका पंचनामा कार्यवाही किया गया जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। मृतिका 31 वर्षीय संगीता केंवट बरमपुर निवासी है और पिछले कुछ दिनों परेशान थी परिजनों ने बताया की टेट,पीएसी,यूपीएसी, आंगनबाड़ी सहायिका,पटवारी समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा दिला चुकी थी और आगे तैयारी भी कर रही थी उसे सफलता नही मिलने के कारण थोड़ा घर पर गुमसुम रहती थी वर्तमान में वह बस्ती में एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी। जहर सेवन करने के बाद हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दी। मृतिका संगीता केंवट के दो भाई और तीन बहन है और ये सबसे छोटी थी शादी नही हुई थी जिसकी तैयारी चल रही थी।
संगीता केवट की मौत होने पर पंचनामा के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की माने तो मौत का वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।