टंकी पर चढ़े मवेशी को ट्रेंकुलाइज कर अधिकारियों ने नीचे उतारा।
– फोटो : संवाद

विस्तार

कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में एक मवेशी 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी जानकारी जब मालिक को हुई तो आनन-फानन में पशु चिकित्साविभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और ट्रेंकुलाइज कर मवेशी को नीचे सुरक्षित उतारा। 

बुधराम डिक्सेना की गाय  नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में स्थित एक अनुपयोगी पानी टंकी में जा चढ़ी। 50 फीट ऊंचाई पर पहुंचने के साथ वह बदहवास हो गई। गाय नजर नहीं आने पर उसका मालिक तलाश में जुट गया। घंटो बाद जानकारी हुई तो मालिक ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी दी। अधिकारी इस बात से डरे हुए थे कि गाय को सामान्य रूप से नीचे लाने के दौरान कहीं वह गिरकर घायल ना हो जाए। इसलिए रणनीति बनाने के साथ काम किया गया। वेटनरी डॉक्टर ने ऊपर पहुंच कर गाय को ट्रेंकुलाइज किया और फिर कुछ लोगों की मदद से सुरक्षित नीचे उतार लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के पूरा होने पर पशु चिकित्सा विभाग और पशुपालन विभाग सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

ग्रामीणों की माने तो गांव में पानी की टंकी पिछले लंबे समय से जर्जर हो चुकी है। जो उपयोग लायक नहीं है पानी सप्लाई भी बंद है। टंकी के  डिस्पोजल के लिए कई बार कलेक्टेड ऑफ जिला पंचायत में आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद कोई निदान नहीं हुआ है। कई बार हादसे की आशंका बनी रहती है। पास में आंगनबाड़ी भी है बच्चे खेल खेल परिसर तक पहुंच जाते हैं आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा ना हो जाए इसे ध्यान में रखकर में जर्जर पानी टंकी को तत्काल डिस्पैज करने की मांग ग्रामीणों ने की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *