सांप को रेस्क्यू करते स्नैक कैचर टीम के सदस्य।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोरबा के सर्वमंगला मंदिर क्षेत्र में एक सर्प को रेस्क्यू किया गया। स्नैक कैचर टीम ने उसे सही जगह पर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि काफी दिन से सांप को मंदिर परिसर में देखा जा रहा था। आवासीय क्षेत्र में इसकी उपस्थिति होने पर सुरक्षा को लेकर स्नेक कैचर को जानकारी दी गई।
हसदेव नदी के किनारे सर्वमंगला मंदिर स्थित है। कई दशक से मंदिर में देवी की पूजा अर्चना करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। खबर के अनुसार कुछ दिन से मंदिर के आसपास एक सांप को विचरण करते देखा जा रहा था। गुरुवार को एक बार फिर मंदिर के पुरोहित के आवास में सांप को देखा गया। जिस पर परिवार की चिंता बढ़ गई।
मंदिर के प्रबंधक मयंक पांडेय ने बताया कि पिछले तीन दिनों से नाग सांप मंदिर के आसपास घूम रहा है। मंदिर परिसर के अंदर भक्त उसे देख रहे हैं जिससे भक्तगण के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ था लोग पूजा अर्चना करते रहे। उन्होंने बताया कि अब तक सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन सुरक्षा के दृष्टि से स्नैक कैचर की टीम को दी गई जिससे रेस्क्यू किया गया। स्नैक कैचर जीतेंद्र सारथी ने बताया कि सांप मंदिर परिसर में था जिसे लोग पूजा अर्चना कर रहे थे लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ था। रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा गया है।
जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले सांपों की उपस्थिति बनी हुई है जो कभी भी कहीं भी नजर आ जाते हैं। देहरादून की एक टीम ने कोरबा पहुंचकर इस बारे में अध्ययन किया और पाया कि यहां पर कई प्रजातियां दुर्लभ किस्म की है। इनके संरक्षण के लिए कई प्रकार के काम कोरबा जिले में किए जाने हैं।