सीएसईबी कॉलोनी में नशे के ठिकाने पर पुलिस कार्रवाई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोरबा के सीएसईबी कॉलोनी क्षेत्र में संचालित हो रहे नशे के एक अवैध ठिकाने पर पुलिस ने कार्रवाई की। यहां से काफी सामान जब्त किया गया है। इस दौरान आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने कहा है कि होली के दौरान शांति भंग करने वालों पर सख्ती होगी।
जानकारी के अनुसार सीएसईबी कॉलोनी में एक जगह अवैध नशे का कार्य संचालित हो रहा था। यहां पर कार्रवाई करने के साथ हुक्का सम्बंधित सामान जब्त किया गया। कोतवाली टीआई रूप शर्मा ने बताया कि फरार लोगो की तलाश की जा रही है। होलिका दहन और रंगोत्सव को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक सभी क्षेत्रों में हो चुकी हैं। पुलिस ने अराजक तत्व को नसीहत दी है कि वे गैर जरूरी काम ना करें अन्यथा पुलिस एक्शन लेगी।