राजेश मूणत, सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की नक्सलियों की ओर से निर्मम हत्या किए जाने के बाद बीजेपी ने पूरे प्रदेश में चक्कजाम कर विरोध जताया था। चक्काजाम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर होने पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भड़कते हुए कहा मैं भी चक्काजाम में शामिल था। मैंने भी आंदोलन किया था। सरकार में दम है,तो मुझे भी गिरफ्तार करके दिखाए। मूणत ने कांग्रेस सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा को दबाने की कोशिश की गई, तो बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर जाएंगे।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डरी हुई कांग्रेस की राज्य सरकार लोकतंत्र की बार-बार हत्या कर रही है। विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता न दबेगा न झुकेगा। लोकतांत्रिक तरीके से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए संघर्ष करता रहेगा।
‘मुद्दाविहीन कांग्रेस के पास चुनाव के लिए कोई विकल्प नहीं’
भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस के पास चुनाव में जाने का कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर दमनचक्र चला रही है। कहीं पर कार्यकर्ताओं पर रासुका लगाई जा रही, तो कहीं जिलाबदर की कार्रवाई जा रही है। लगातार धरना स्थल बदले जा रहे हैं। नक्सलियों ने भाजपा कार्यकताओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआरआई दर्ज कर हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। मैं भूपेश बघेल जी को स्मरण दिलाना चाहता हूं कि इंदिरा जी ने आपातकाल लगाकर भी हमारी आवाज दबाने में सफलता नहीं पाई थी तो आप की क्या हस्ती जो हमारी आवाज दबा सकते हैं।