पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ठग।
– फोटो : संवाद

विस्तार

लाखों रुपए की ठगी करने मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कंपनी के फरार क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी तरह से कंपनी से संबंधित फाइनेंस वाहन को एनओसी जारी कर रिलीज कर दिया था।

 

प्रार्थी अभिजीत चक्रवर्ती ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह इन्डोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की रायपुर शाखा में डिविजनल मैनेजर हैं। प्रार्थी की कंपनी वाहन आदि के फाइनेंस का कार्य करती है। प्रार्थी की कंपनी ने रायपुर शाखा के लिए एरिया क्रेडिट मैनेजर के रूप में बसंत साहू को नियुक्त किया था। बसंत साहू द्वारा ग्राहक सीताराम गुप्ता के फाइनेंस वाहन की किश्त का भुगतान न करने पर कंपनी द्वारा ग्राहक सीताराम गुप्ता का वाहन जब्त की गई थी। जिसपर बसंत साहू द्वारा बिना कम्पनी को जानकारी दिये ग्राहक की बकाया किश्त शेष होने के बावजूद ग्राहक को वाहन रिलीज कर एनओसी जारी कर दी गई।

 

बसंत साहू द्वारा मातारानी ट्रांसपोर्ट के संचालक रजत अग्रवाल के साथ मिलकर ग्राहक सीताराम गुप्ता के फाइनेंस वाहन को चोलामण्डलम फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रखकर 16 लाख रूपये का लोन ले लिया। बसंत साहू के संबंध में जांच पड़ताल एवं उससे पूछताछ करने पर बसंत साहू द्वारा अन्य 6 ग्राहकों के फाइनेंस की बकाया राशि जमा ना होने पर भी उनके नाम से एनओसी जारी कर दी गई। कुछ ग्राहकों से आरोपी बसंत साहू ने अलग अलग अपने व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराकर कुल 40 लाख रुपये गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया है। इस प्रकार बसंत साहू एवं रजत अग्रवाल द्वारा मिलकर कूट रचित दस्तावेज जारी कर कंपनी के साथ 40 लाख रुपये की ठगी की गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 201/2021 धारा 420, 408, 467, 468, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

पुलिस ने सभी ठिकानों पर की छापेमारी

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा कंपनी के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में मुख्य आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। आरोपी बसंत साहू ठगी की घटना को करने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी बसंत साहू के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड डालते हुए प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रजत अग्रवाल पूर्व में जमानत पर रिहा हो चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *