प्रेस वार्ता कर राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने दी जानकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान बीती रात पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जाली खाता मैदान तुलसीपुर में आरोपी शुभम मिश्रा उम्र 26 साल ब्राह्मण पारा आजाद चौक निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया है।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस ने प्रेस वार्ता कर राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल रखे है। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक शुभम मिश्रा के पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पिस्टल रखने के संबंध में युवक कोई कागजात पेश नहीं सका।
अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस रखते पाए जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं, पिस्टल के संबंध में आरोपी द्वारा इसे बिहार से लाने की बात कही गई है। जानकारी जुटाई जा रही है।
– आरोपी द्वारा पिस्टल बिहार से लाया गया था इसकी जांच की जा रही है। आरोपी रायपुर का रहने वाला है और राजनांदगांव में अपने मित्रों से मिलने आया हुआ था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल बरामद की और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है। – अमित पटेल, सीएसपी राजनांदगांव