भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st test) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। एडिलेड ओवल में भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत पर क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को बेस्ट बताया है। कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि भारत ने हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया और जीत की हकदार थी।
https://www.livehindustan.com/cricket/story-live-score-cricket-match-india-vs-australia-1st-test-day-5-at-adelaide-sehwag-to-kaif-here-are-twitter-reactions-on-india-s-win-2306690.html
View at DailyMotion